Get App

बच्चों की खूबसरती से जलन, डूबोकर कर देती थी हत्या, अपने बेटे को भी नहीं बख्शा! पानीपत से सीरियल किलर महिला गिरफ्तार

घटना सोमवार दोपहर की है। सोनीपत की रहने वाली 6 साल की विदि अपने परिवार के साथ पानीपत के इसराना तहसील के नौल्था गांव में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। लगभग 1:30 बजे बारात लेकर परिवार बाहर गया। कुछ समय बाद विदि के पिता को फोन आया कि बच्ची लापता है। इसके बाद पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:57 PM
बच्चों की खूबसरती से जलन, डूबोकर कर देती थी हत्या, अपने बेटे को भी नहीं बख्शा! पानीपत से सीरियल किलर महिला गिरफ्तार
हरियाणा: शादी समारोह में 6 साल की बच्ची की हत्या, चार बच्चों की सीरियल किलर बनी बुआ गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत में एक शादी समारोह के दौरान 6 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची की सगी बुआ पूनम को गिरफ्तार किया है, जो अब तक चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ईर्ष्या और जलन के कारण उन बच्चों को निशाना बनाती थी, जिन्हें वह अपने से “ज्यादा सुंदर” समझती थी।

घटना सोमवार दोपहर की है। सोनीपत की रहने वाली 6 साल की विदि अपने परिवार के साथ पानीपत के इसराना तहसील के नौल्था गांव में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। लगभग 1:30 बजे बारात लेकर परिवार बाहर गया। कुछ समय बाद विदि के पिता को फोन आया कि बच्ची लापता है। इसके बाद पूरे परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

करीब एक घंटे बाद, बच्ची की दादी ओमवती घर की पहली मंजिल पर बने एक स्टोररूम में पहुंचीं। दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने कुंडी खोली तो देखा कि विदि का सिर पानी से भरे टब में था, जबकि पैर बाहर की तरफ थे। बच्ची को तुरंत NC मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में बुआ का नाम सामने आया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें