Tamil Nadu Temple-Dargah Deepam Clash: तमिलनाडु के मदुरै जिले में आसपास मौजूद एक प्राचीन मंदिर और दरगाह के पास भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद तनाव का माहौल है। अदालत के पूर्व के निर्देश के बावजूद, बुधवार शाम 'कार्तिगई दीपम' के अवसर पर तिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी पर दरगाह के पास प्राचीन स्तंभ पर दीप नहीं जलाया गया। इसके कारण हिंदू मुन्नानी के कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं के एक वर्ग ने प्रदर्शन किया। दीपम उत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है, जो अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।
