Get App

Stocks in Focus: दो कंपनियों ने किया बायबैक, बोनस, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान; शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: दो स्मॉलकैप कंपनियों ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन का ऐलान किया है। एक ने शेयर स्प्लिट और बोनस प्रस्ताव मंजूर किए। वहीं, दूसरे ने ₹81 करोड़ का बायबैक पेश किया। इन अपडेट्स से दोनों कंपनियों के शेयरों पर खास नजर रहेगी। जानिए डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:58 PM
Stocks in Focus: दो कंपनियों ने किया बायबैक, बोनस, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान; शेयरों पर रहेगी नजर
Nectar Lifesciences बुधवार को 2.70% की बढ़त के साथ 18.00 रुपये पर बंद हुआ।

Stocks in Focus: दो स्मॉलकैप कंपनियों- Best Agrolife और Nectar Lifesciences ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की। एक तरफ Best Agrolife ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्प्लिट और बोनस शेयर का फैसला किया। वहीं, Nectar Lifesciences ने एक महत्वपूर्ण बायबैक प्लान पेश किया। आइए जानते हैं कि दोनों की डिटेल।

Best Agrolife

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल Best Agrolife ने बुधवार को निवेशकों के लिए दो बड़े फैसले किए। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने एक साथ स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर देने की मंजूरी दे दी है।

Best Agrolife 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयर में बांटेगी, यानी शेयर का 10:1 स्प्लिट होगा। इसके साथ कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी के मुताबिक इसका उद्देश्य स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ाना और इसे ज्यादा रिटेल निवेशकों की पहुंच में लाना है। रिकॉर्ड डेट का एलान कंपनी अलग से करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें