Stocks in Focus: दो स्मॉलकैप कंपनियों- Best Agrolife और Nectar Lifesciences ने बड़े कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की। एक तरफ Best Agrolife ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्प्लिट और बोनस शेयर का फैसला किया। वहीं, Nectar Lifesciences ने एक महत्वपूर्ण बायबैक प्लान पेश किया। आइए जानते हैं कि दोनों की डिटेल।
