Get App

Stocks in Focus: इन दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stocks in Focus: दो कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इनमें से एक सरकारी रेलवे कंपनी है। ये प्रोजेक्ट आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू विजिबिलिटी बढ़ा सकते हैं। इसका असर इन कंपनियों के स्टॉक्स पर भी दिख सकता है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:01 PM
Stocks in Focus: इन दो कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
RailTel का शेयर 3 दिसंबर को 1.31% की गिरावट के साथ बीएसई पर ₹331.50 पर बंद हुआ।

Stocks in Focus: दो मिडकैप कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसमें से एक पब्लिक सेक्टर की RailTel और दूसरी Pace Digitek है। इन ऑर्डरों से दोनों कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू विजिबिलिटी भी बढ़ेगी। आइए जानते हैं ऑर्डर की पूरी डिटेल और इनके शेयरों का हाल।

RailTel

रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) से ₹48.78 करोड़ का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिला है। इस काम में मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए रीजनल इन्फॉर्मेशन सिस्टम और अर्बन ऑब्जर्वेटरी का डिजाइन, डेवलपमेंट और इंप्लीमेंटेशन शामिल है। RailTel को इस प्रोजेक्ट के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर चुना गया है। इस ऑर्डर को 28 दिसंबर 2027 तक पूरा करना है।

RailTel को इससे पहले सितंबर में नासिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से ₹70.94 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला था। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर 2026 तक पूरा होना है। इसके अलावा कंपनी को पनवेल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से ₹32.51 करोड़ का एक और ऑर्डर मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें