Stocks in Focus: दो मिडकैप कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसमें से एक पब्लिक सेक्टर की RailTel और दूसरी Pace Digitek है। इन ऑर्डरों से दोनों कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत होगी और आने वाले तिमाहियों में रेवेन्यू विजिबिलिटी भी बढ़ेगी। आइए जानते हैं ऑर्डर की पूरी डिटेल और इनके शेयरों का हाल।
