December 2025 Full Moon: दिसंबर में कल यानी 4 दिसंबर की तारीख को मार्क कर लीजिए। ऐसा न हो कि आप सोचते रह जाएं और कैलेंडर की तारीख बदल जाए। ये दिन इस साल के सबसे खास दिनों में से एक होने वाला है कि क्योंकि साल का आखिरी सुपरमून इस दिन आसमान में नजर आएगा। इस यादगार शाम के साथ साल 2025 का अंत और भी चमकदार हो जाएगा। आसमान में दिसंबर का पूरा चांद नजर आएगा। इस साल अक्टूबर में पहला सुपर मून देखने को मिला था। इसके बाद नवंबर में लगातार दूसरा सुपरमून नजर आया और अब दिसंबर में तीसरे और आखिरी सुपरमून के साथ इस खगोलीय घटना का समापन होगा। दिसंबर के इस सुपरमून को कोल्ड मून के नाम से जाना जाता है।
