आपने अक्सर सुना होगा कि शादी में लड़का और लड़की का गोत्र मिलाना क्यों जरूरी है। यह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और जैविक सुरक्षा से जुड़ी प्रथा है। सनातन धर्म में हर व्यक्ति किसी न किसी सप्तऋषि के वंशज से जुड़ा माना जाता है, और यही गोत्र कहलाता है। गोत्र का मिलान ये सुनिश्चित करता है कि एक ही खून से जुड़े लोग आपस में विवाह न करें, ताकि संतानों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं न आएं। सिर्फ धार्मिक नियम नहीं, बल्कि वैज्ञानिक कारण भी इसे महत्व देते हैं।
