Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार (3 दिसंबर) को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में 'मेधा दिवस' समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान इंटर (क्लास 12वीं) और मैट्रिक (10वीं पास) परीक्षा, 2025 के 151 टापर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुरस्कार के दौरान छात्रों को कैश के साथ टैबलेट और लैपटॉप मिला। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टॉपर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स को उन्होंने सम्मानित किया।
