Get App

Bihar News: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के 151 टॉपर्स को किया गया सम्मानित, कैश पुरस्कार के साथ लैपटॉप भी मिला

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्पेशल तौर पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 'मेधा दिवस' समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान मैट्रिक के कुल 123 टॉपर्स और इंटरमीडिएट के 28 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस साल पुरस्कार की राशि दोगुनी कर दी गई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 8:25 PM
Bihar News: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं के 151 टॉपर्स को किया गया सम्मानित, कैश पुरस्कार के साथ लैपटॉप भी मिला
Bihar News: क्लास 12वीं और 10वीं पास परीक्षा 2025 के 151 टापर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया

Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बुधवार (3 दिसंबर) को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर ज्ञान भवन में 'मेधा दिवस' समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान इंटर (क्लास 12वीं) और मैट्रिक (10वीं पास) परीक्षा, 2025 के 151 टापर्स स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुरस्कार के दौरान छात्रों को कैश के साथ टैबलेट और लैपटॉप मिला। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने टॉपर्स के लिए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स को उन्होंने सम्मानित किया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्पेशल तौर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 'मेधा दिवस' समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान मैट्रिक के कुल 123 टॉपर्स और इंटरमीडिएट के 28 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस साल पुरस्कार की राशि दोगुनी कर दी गई है।

किसे कितना मिला पुरस्कार?

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को दो लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिए गए। इसके अलावा सेकंड नंबर वाले टॉपर को 1.5 लाख रुपये, थर्ड को एक लाख रुपये मिले। जबकि चौथे और पांचवें नंबर वाले छात्रों को 30-30 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावा छठे से 10वें स्थान प्राप्त करने वालों को 20,000-20,000 रुपये मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें