Get App

Stocks to BUY: इंडस टावर्स में सिटी को दिखा बड़ा मौका, कहा- सीधा ₹500 तक जा सकता है शेयर

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 24.4% तक की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। सिटी ने बुधवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में इंडस टावर्स के शेयरों को 'हाई कन्विक्शन बाय (High Conviction Buy)' की रेटिंग दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 10:45 AM
Stocks to BUY: इंडस टावर्स में सिटी को दिखा बड़ा मौका, कहा- सीधा ₹500 तक जा सकता है शेयर
Indus Towers Shares: सिटी ने इस शेयर के लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 24.4% तक की तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। सिटी ने बुधवार 3 दिसंबर को जारी एक रिपोर्ट में इंडस टावर्स के शेयरों को 'हाई कन्विक्शन बाय (High Conviction Buy)' की रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

सिटी का यह बुलिश रुख केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हालिया बयान के बाद आया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सिंधिया ने वोडाफोन आइडिया के एडिशनल एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया राहत के बारे में सुप्रीम कोर्ट के पिछले महीने के फैसले पर एक पॉजिटिव अपडेट दिया।

टेलीकॉम मिनिस्टर ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वोडाफोन आइडिया के लिए राहत पैकेज का खाका कुछ ही हफ्तों में फाइनल हो जाएगा, और इसे साल के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बकाए को छोड़कर, वोडाफोन आइडिया का लेवरेज यानी कर्ज का बोझ काफी कम है। इसलिए, AGR राहत और मजबूत कैश फ्लो से टेलीकॉम कंपनी को नई डेट फाइनेंसिंग यानी कर्ज जुटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर लागू होता है, दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें