Sanchar Saathi App: देश में संचार साथी ऐप को लेकर बड़ा बवाल छिड़ा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज लोकसभा में संचार साथी ऐप से जुड़ी चिंताओं पर विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ऐप का इस्तेमाल जासूसी के लिए नहीं किया जा सकता है, और यह तब तक निष्क्रिय रहेगा जब तक कोई यूजर इसे रजिस्टर नहीं करता है। बता दें कि ये पूरा मामला सरकार के एक आदेश के बाद शुरू हुआ जिसमें संचार साथी ऐप को सभी स्मार्टफोन में प्री-इंस्टॉल करने की बात कही गई थी। विपक्ष ने इसे लोगों की निगरानी और जासूसी का एक टूल बताया।
