Twinkle Khanna News: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने चर्चित टॉक शो 'टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल (Two Much with Twinkle and Kajol)' के एक एपिसोड में 'बेवफाई' पर अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस कमेंट पर अब कई अजीबोगरीब रिएक्शन आने के बाद एक्ट्रेस ने सफाई दी है। इस कमेंट्स की ऑनलाइन काफी आलोचना हुई थी। शो के एक सेगमेंट के दौरान ट्विंकल ने रिश्तों में बेवफाई पर बात करते हुए कहा था, "रात गई, बात गई...।"
