Get App

Twinkle Khanna: "सिर्फ एक मजाक था..."; ट्विंकल खन्ना ने 'रात गई बात गई' वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई, जानें- क्यों मचा है घमासान

Twinkle Khanna News: ट्विंकल खन्ना ने अपने टॉक शो 'Two Much with Twinkle and Kajol' के एक एपिसोड में 'बेवफाई' पर दिए अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस कमेंट पर उनके खिलाफ रिएक्शन आने के बाद एक्ट्रेस को सफाई देनी पड़ी है। इस कमेंट्स की ऑनलाइन काफी आलोचना हुई थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:31 PM
Twinkle Khanna: "सिर्फ एक मजाक था..."; ट्विंकल खन्ना ने 'रात गई बात गई' वाले वायरल वीडियो पर दी सफाई, जानें- क्यों मचा है घमासान
Twinkle Khanna News: काजोल, करण जौहर और जान्हवी कपूर की मौजूदगी में ट्विंकल खन्ना ने टिप्पणी की थी

Twinkle Khanna News: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपने चर्चित टॉक शो 'टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल (Two Much with Twinkle and Kajol)' के एक एपिसोड में 'बेवफाई' पर अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, इस कमेंट पर अब कई अजीबोगरीब रिएक्शन आने के बाद एक्ट्रेस ने सफाई दी है। इस कमेंट्स की ऑनलाइन काफी आलोचना हुई थी। शो के एक सेगमेंट के दौरान ट्विंकल ने रिश्तों में बेवफाई पर बात करते हुए कहा था, "रात गई, बात गई..."

'रात गई बात गई' क्लिप ने बेवफाई, शादी और सेलिब्रिटी रिश्तों पर ऑनलाइन एक नई बहस छेड़ दी थी। काजोल, करण जौहर और जान्हवी कपूर वाले एक एपिसोड के दौरान की गई यह बात सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई। इसके बाद ट्विंकल ने सफाई देते हुए कहा है कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था।

सोशल मीडिया पर हुए इस विवाद पर जवाब देते हुए ट्विंकल ने साफ किया है कि उनका बयान सिर्फ और सिर्फ मजाक में दिया गया था। उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से कहा, "यह एक हल्के-फुल्के खेल का हिस्सा था। इसका मतलब कोई गंभीर बहस नहीं था।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर यह एक सीरियस बहस होती, तो मैं कहती कि हमें यह देखना होगा कि मोनोगैमी एक बनावट के तौर पर कहां है... जब हम खानाबदोश लाइफस्टाइल से खेती करने लगे। फिर आप जानते हैं एक आदमी और उसके बच्चों पर उसका दावा शुरू हुआ। जबकि मोनोगैमी सच में कुछ ऐसा है जो समाज को आगे बढ़ने और उसे एक साथ रखने में मदद करता है। यह एक सीरियस बहस है। यह बस एक मजाक था। यह एक हल्का-फुल्का पल था।"

इस एपिसोड में ट्विंकल, काजोल, करण जौहर और जान्हवी कपूर मौजूद थे। एक सेगमेंट के दौरान मेहमानों से पूछा गया, "कौन सा बुरा है, इमोशनल चीटिंग या फिजिकल चीटिंग...?" काजोल, करण और ट्विंकल फिजिकल बेवफाई को कम आंकते दिखे। जबकि जान्हवी इससे सहमत नहीं थीं। उन्होंने इसे 'डील-ब्रेकर' कहा।

ये भी पढ़ें- 'Lalo' फ‍िल्‍म के प्रमोशन के दौरान राजकोट के क्रिस्टल मॉल में भगदड़! बाल-बाल बची बच्ची, मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें