टीवी जगत के कुछ एक्टर्स के लिए साल 2025 काफी मुश्किलों भरा बीता। ये एक्टर्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद सेहत में फ्रंट पर जूझते नजर आए। कुछ एक्टर्स ऐसे भी रहे जिन्हें इस बीमारी ने हमसे इस साल दूर कर दिया। ये साल जहां टीवी की पॉपुलर बहुएं हिना खान और दीपिका कक्कड़ की कैंसर से जंग का गवाह बना। वहीं, दो पॉपुलर एक्टर प्रिया मराठे और विभु राघव का इसी बीमारी से निधन हो गया। हिना और दीपिका की जंग अब भी जारी है। ये दोनों ही एक्ट्रेस इस समय रिकवरी फेज में हैं। आइए जानें इनके बारे में
