Get App

RBI Policy: क्या आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का असर आपके बैंक एफडी पर भी पड़ेगा?

आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का असर तुरंत बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर नहीं पड़ेगा। लेकिन, मीडियम टर्म में असर दिख सकता है। इस साल फरवरी में आरबीआई ने पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की थी। तब से बैंकों ने एफडी के इंटरेस्ट रेट में काफी कमी की है। फरवरी से अब तक इंटरेस्ट रेट्स में आधा से एक फीसदी की कमी आ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 3:46 PM
RBI Policy: क्या आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का असर आपके बैंक एफडी पर भी पड़ेगा?
RBI ने 5 दिसंबर को रेपो रेट में 0.25 फीसदी कमी करने का ऐलान किया।

आरबीआई ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया। इससे रेपो रेट अब 5.25 फीसदी पर आ गया है। रिजर्व बैंक के मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई थी। एमपीसी के सभी 6 सदस्यों ने रेपो रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। सवाल है कि क्या इसका असर आपके बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर पड़ेगा?

एफडी के इंटरेस्ट रेट पर मीडियम टर्म में पड़ सकता है असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का असर तुरंत बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर नहीं पड़ेगा। लेकिन, मीडियम टर्म में इसका असर दिख सकता है। बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, " पिछली कुछ तिमाहियों में बैंकों ने अलग-अलग अवधि के एफडी के इंटरेस्ट रेट में कमी की है। सबसे ज्यादा बदलाव दो साल के एफडी के इंटरेस्ट रेट्स में हुआ है। कुछ खास अवधि के एफडी पर ही रिटर्न अट्रैक्टिव रह गया है।"

फरवरी से अब तक एक फीसदी तक घट चुका है एफडी पर इंटरेस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें