आरबीआई ने 5 दिसंबर को रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया। इससे रेपो रेट अब 5.25 फीसदी पर आ गया है। रिजर्व बैंक के मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक 3 दिसंबर को शुरू हुई थी। एमपीसी के सभी 6 सदस्यों ने रेपो रेट में एक-चौथाई फीसदी की कमी के प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया। सवाल है कि क्या इसका असर आपके बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर पड़ेगा?
