पिछले कुछ दिनों में इंडिगो को हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करने पड़े हैं या उनमें देरी हुई है। इसका सीधा असर हवाई यात्रियों पर पड़ा है। सिर्फ 5 दिसंबर को इंडिगो ने 700 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दिए। यह लगातार चौथा दिन है, जब इंडिगो की सेवाएं बाधित हैं। सबसे ज्यादा असर दिल्ली एयरपोर्ट्स से हवाई यात्रा करने वाले ग्राहकों पर पड़ा है। इंडिगो की करीब सभी फ्लाइट्स कैंसल हैं। सिर्फ चार दिनों में कंपनी 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल करने को मजबूर हुई है। सवाल है कि क्या फ्लाइट्स कैंसिल होने पर इंडिगो के ग्राहकों को रिफंड मिलेगा?
