Get App

Bigg Boss 19: वीर पहाड़िया के फैंस ने प्रणित मोरे संग की थी मारपीट, फूट-फूटकर बयां किया दर्द

Bigg Boss 19: घर में एक दिल को छू लेने वाला सेशन हुआ। यहां पर फाइनलिस्ट प्रणित मोरे ने अपनी मुश्किलें घर वालों और फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कहा कि शो में आने से पहले ही उनकी नौकरी चली गई थी। सेलिब्रिटी के साथ पंगा लेना भारी पड़ गया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 3:07 PM
Bigg Boss 19: वीर पहाड़िया के फैंस ने प्रणित मोरे संग की थी मारपीट, फूट-फूटकर बयां किया दर्द
वीर पहाड़िया के फैंस ने प्रणित मोरे संग की थी मारपीट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का हालिया एपिसोड काफी इमोशनल हो गया था। मालती चाहर के एविक्शन के बाद शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। मालती के जाने के बाद घर में प्रणित मोरे के आंसू बहने से लेकर फाइनलिस्ट के अपने पर्सनल चैलेंज शेयर करने तक सब कुछ दर्शकों को देखने को मिला है।

बिग बॉस 19 के घर में एक मौका ऐसा आया जब सब इमोशनल हो गए। फाइनलिस्ट प्रणित मोरे ने अपनी परेशानिया शेयर कीं, बताया कि शो में आने से पहले वह जॉबलैस हो गए थे। उन्हें अपनी दादी के साथ आखिरी पल न बिता पाने का का भी जीवनभर अफसोस रहेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि बिग बॉस 19 में आने से पहले उन्हें नौकरी से निकालवा दिया गया था। प्रणित ने बताया कि शो में आने से उन्हेंने अपने माता-पिता के सपने को पूरा किया। उन्होंने वीर पहाड़िया विवाद का भी जिक्र किया, जिसने उनकी ज़िंदगी और करियर सब लगभग खत्म कर दिया था। प्रणित ने कहा कि वह इस बात से परेशान थे कि कोई मजाक पर हाथापाई कैसे कर सकता है। उन्होंने मारपीट के मामले के बारे में बताया और कहा कि वह अपना कॉमेडी स्टाइल नहीं बदलने वाले हैं, हालांकि वह अब थोड़े ज्यादा सावधान रहने वाले हैं।

एक्टर वीर पहाड़िया और कॉमेडियन प्रणित मोरे के बीच फरवरी 2025 में विवाद हुआ था। उनके स्टैंड-अप शो के बाद सोलापुर में कुछ लोगों ने प्रणित के साथ मारपीट की थी। हमलावरों ने दावा किया कि वे वीर पहाड़िया के फैन हैं और वे प्रणित के परफॉर्मेंस से नाराज था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें