Get App

Sugar Price: राहत में शुगर इंडस्ट्री, बढ़ेगा देश का चीनी एक्सपोर्ट, इन देशों से बढ़ रही मांग

Sugar Price: दीपक बल्लानी ने कहा कि डॉलर की मजबूती से एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद है। 440-450 डॉलर के भाव पर डील हुए हैं। आनेवाले दिनों 1-2 महीने में चीनी का अच्छा एक्सपोर्ट होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:32 PM
Sugar Price: राहत में शुगर इंडस्ट्री, बढ़ेगा देश का चीनी एक्सपोर्ट, इन देशों से बढ़ रही मांग
रुपया कमजोर हो रहा है, जिसके वजह से शुगर इंडस्ट्री एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद कर रही है।

Sugar Price: रुपया कमजोर हो रहा है, जिसके वजह से शुगर इंडस्ट्री एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 1 लाख टन एक्सपोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है। अभी तक 88/$ के भाव पर कॉन्ट्रैक्ट हुआ है।

चीनी एक्सपोर्ट को है मंजूरी

1.5 मिलियन टन चीनी एक्सपोर्ट की मंजूरी है। 2025-26 सीजन के लिए एक्सपोर्ट की मंजूरी मिली। सरकार ने 14 नवंबर को मंजूरी दी थी। अक्टूबर से सितंबर तक सीजन चलता है। अफगानिस्तान, श्रीलंका, सोमालिया, यमन, केन्या , मिडिल ईस्ट और कुछ अफ्रीकी देशों में चीनी की मांग बढ़ रही है।

एक्सपोर्ट की मिलेगी मंजूरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें