Get App

Market Outlook: बाजार में बॉटम की तलाश करना जल्दबाजी, आनेवाले कुछ महीनों में कंसोडिलेशन रह सकता है जारी

आनंद टंडन ने कहा कि वैल्यूएशन के लिहाज से बाजार में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला है। जिसके कारण बाजार में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई। हालांकि चिंताएं अभी भी बनी हुई है। 1 साल पहले भारतीय बाजार दुनियाभर के बाजारों की तुलना में महंगे थे लेकिन अब थोड़े वैल्यूएशन कम हुए। लेकिन बाजार में अभी भी अर्निंग मोमेंटम नजर नहीं आ रहे है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:13 PM
Market Outlook: बाजार में बॉटम की तलाश करना जल्दबाजी, आनेवाले कुछ महीनों में कंसोडिलेशन रह सकता है जारी
आनंद टंडन ने कहा कि वैल्यूएशन के लिहाज से बाजार में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला है।

Market Outlook: बाजार के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि वैल्यूएशन के लिहाज से बाजार में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला है। जिसके कारण बाजार में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई। हालांकि चिंताएं अभी भी बनी हुई है। 1 साल पहले भारतीय बाजार दुनियाभर के बाजारों की तुलना में महंगे थे लेकिन अब थोड़े वैल्यूएशन कम हुए। लेकिन बाजार में अभी भी अर्निंग मोमेंटम नजर नहीं आ रहे है। आनंद टंडन के मुताबिक जह तक बाजार में अर्निंग ग्रोथ नहीं आती तब तक बाजार फ्लैट रह सकता है और आने वाले कुछ महीनों में बाजार में कंसोलिडेशन दिख सकता है।

उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि बाजार में बॉटम की तलाश करना अभी भी जल्दबाजी होगी।

फाइनेंशियल सेक्टर अच्छे

एनबीएफसी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रेपो रेट में कटौती का फायदा सेक्टर को होगा और यह ऐलान के बाद नजर भी आया है। मेरा मानना है कि फाइनेंशियल सेक्टर के वैल्यूएशन काफी अच्छे है। सेक्टर की अर्निंग बुक अभी भी साफ -सुथरी है। इस सेक्टर पर ओवरवेट नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें