Market Outlook: बाजार के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि वैल्यूएशन के लिहाज से बाजार में थोड़ा करेक्शन देखने को मिला है। जिसके कारण बाजार में कोई ज्यादा गिरावट नहीं आई। हालांकि चिंताएं अभी भी बनी हुई है। 1 साल पहले भारतीय बाजार दुनियाभर के बाजारों की तुलना में महंगे थे लेकिन अब थोड़े वैल्यूएशन कम हुए। लेकिन बाजार में अभी भी अर्निंग मोमेंटम नजर नहीं आ रहे है। आनंद टंडन के मुताबिक जह तक बाजार में अर्निंग ग्रोथ नहीं आती तब तक बाजार फ्लैट रह सकता है और आने वाले कुछ महीनों में बाजार में कंसोलिडेशन दिख सकता है।
