Get App

India vs South Africa: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज! किंग कोहली और रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़े कीर्तिमान

India vs South Africa 3rd ODI: तीन वनडे की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। आज होने वाले निर्णायक मुकाबले में सबकी नजरें टिकी हुई है। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि, विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:03 PM
India vs South Africa: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज! किंग कोहली और रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़े कीर्तिमान
विराट कोहली के बल्ले से अगर आज फिर एक शतक निकलता है, तो वह क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लेंगे

India vs South Africa 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम के VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने पहले टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया और अब वनडे सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर है। इस कड़े मुकाबले के बीच, भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात है विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म। अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ दिए है। और अब अंतिम मैच में उनकी नजर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी।

दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर सकते है किंग कोहली

विराट कोहली के बल्ले से अगर आज फिर एक शतक निकलता है, तो वह क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लेंगे। अगर कोहली इस निर्णायक मुकाबले में भी सेंचुरी लगाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जो दो बार लगातार तीन वनडे शतक लगाने का कारनामा करेंगे। रोहित शर्मा और कोहली दोनों ने ही यह उपलब्धि पहले हासिल की है, लेकिन दोनों में से कोई भी इसे दोहरा नहीं पाया है। यदि कोहली आज यह कारनामा करते हैं, तो यह उनके करियर का एक बड़ा मील का पत्थर होगा।

इसके साथ ही कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार वनडे शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का भी मौका है। रांची और रायपुर में शतक लगाने से पहले, उन्होंने 2023 क्रिकेट विश्व कप में दोनों देशों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था। अगर आज सेंचुरी आई, तो यह प्रोटीज टीम के खिलाफ लगातार चौथी वनडे सेंचुरी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें