India vs South Africa 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम के VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने पहले टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया और अब वनडे सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर है। इस कड़े मुकाबले के बीच, भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात है विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म। अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ दिए है। और अब अंतिम मैच में उनकी नजर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी।
