Get App

EPS 95 Pension: पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़कर होगी 7500 रुपये? सरकार ने कही ये बात

EPS 95 Pension: देश में महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है। उसके मुकाबले EPS-95 पेंशनरों की इनकम अब बेहद कम पड़ने लगी है। दवाइयों से लेकर रोजाना का खर्च तक बढ़ गया है, लेकिन पेंशन वही पुराने स्तर पर अटकी हुई

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:14 PM
EPS 95 Pension: पेंशनर्स की न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़कर होगी 7500 रुपये? सरकार ने कही ये बात
सरकार न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का फैसला ले सकती है?

EPS 95 Pension: देश में महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है। उसके मुकाबले EPS-95 पेंशनरों की इनकम अब बेहद कम पड़ने लगी है। दवाइयों से लेकर रोजाना का खर्च तक बढ़ गया है, लेकिन पेंशन वही पुराने स्तर पर अटकी हुई। संसद में जब यह मुद्दा उठा कि क्या सरकार न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का फैसला ले सकती है? इससे लाखों बुजुर्गों में फिर उम्मीद जगी। लेकिन सरकार का जवाब उनके मन मुताबिक नहीं निकला।

सांसद का सवाल, 80 लाख पेंशनरों की चिंता- क्या बढ़ेगी पेंशन?

लोकसभा में सांसद बलिया मामा सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने सरकार से सीधे पूछा कि क्या EPS-95 के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि करीब 80 लाख पेंशनर सालों से यह मांग दोहरा रहे हैं कि 1995 में शुरू हुई Employees Pension Scheme का मकसद बुजुर्गों को तय इनकम देना था। लेकिन आज के समय में 1,000 रुपये महीने की पेंशन सम्मानजनक जीवन के लिए कम है। पिछले दस सालों में पेंशनर्स लगातार धरना, प्रदर्शन और रैलियों के जरिए मांग उठाते रहे हैं कि पेंशन बढ़ाई जाए, DA जोड़ा जाए और पेमेंट को महंगाई के अनुसार तर्कसंगत बनाया जाए।

सरकार का सीधा जवाब - फिलहाल पेंशन बढ़ाने का कोई प्लान नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें