Get App

Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को बाजार में 13 बड़े स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। नए ऑर्डर, फंडरेजिंग, टैक्स राहत और ऑपरेशनल अपडेट की वजह से इन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:45 PM
Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Ashoka Buildcon को BMC से सियॉन-पनवेल हाईवे प्रोजेक्ट के लिए ₹447.21 करोड़ का अतिरिक्त वर्क ऑर्डर मिला है।

Stocks to Watch: सोमवार 8 दिसंबर को 12 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। ये स्टॉक्स नए ऑर्डर, फंडरेजिंग, टैक्स राहत और रेग्युलेटरी अपडेट के चलते निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इसके चलते इन शेयरों में जोरदार हलचल दिख सकती हैं। बाजार खुलने से पहले जान लीजिए कि सोमवार के कारोबारी सत्र में कौन-से शेयर दे सकते हैं ट्रेडिंग के दमदार मौके।

IndiGo

IndiGo ने बताया कि हालिया दिक्कतों के बाद उसने अपनी दैनिक उड़ान संचालन संख्या फिर से बढ़ाकर 1,500 से ज्यादा कर दी है। एयरलाइन ने शुक्रवार को केवल 700 से थोड़ी अधिक उड़ानें चलाई थीं और नेटवर्क, सिस्टम और रोस्टर को रीसेट करने के लिए बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द की थीं। आज कंपनी ने 113 डेस्टिनेशन्स को फिर से जोड़ते हुए ऑपरेशन्स को सामान्य करना शुरू कर दिया है। इस बीच DGCA  ने इंडिगो के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Whirlpool India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें