म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर महीने सिप से निवेश करने पर बड़ा फंड तैयार हो जाता है। सिप से निवेश करना उन लोगों के लिए सही है, जो एकमुश्त बड़े अमाउंट का निवेश नहीं कर सकते। लेकिन, अगर इनवेस्टर एकमुश्त निवेश कर सकता है तो उसे सिप के रास्ते निवेश करना चाहिए या एकमुश्त निवेश करना चाहिए? दोनों में से किस तरीके के इस्तेमाल से उसे ज्यादा फायदा होगा?
