Get App

सिप से 10000 रुपये या सालाना 1.2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश, किस तरीके के इस्तेमाल से तैयार होगा बड़ा फंड?

कैलकुलेशन से यह साबित हो चुका है कि एकमुश्त निवेश करने में फायदा है। इसकी वजह यह है कि निवेश के पहले दिन से ही कंपाउंडिंग का फायदा मिलना शुरू हो जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिप से निवेश करना उन इनवेस्टर्स के लिए काफी फायदेमंद है, जिनका मंथली कैश-फ्लो है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 10:19 PM
सिप से 10000 रुपये या सालाना 1.2 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश, किस तरीके के इस्तेमाल से तैयार होगा बड़ा फंड?
बाजार के तेजी के दौर में होने पर एकमुश्त निवेश का फायदा और बढ़ जाता है।

म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर महीने सिप से निवेश करने पर बड़ा फंड तैयार हो जाता है। सिप से निवेश करना उन लोगों के लिए सही है, जो एकमुश्त बड़े अमाउंट का निवेश नहीं कर सकते। लेकिन, अगर इनवेस्टर एकमुश्त निवेश कर सकता है तो उसे सिप के रास्ते निवेश करना चाहिए या एकमुश्त निवेश करना चाहिए? दोनों में से किस तरीके के इस्तेमाल से उसे ज्यादा फायदा होगा?

एकमुश्त निवेश में कंपाउंडिंग का ज्यादा फायदा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैलकुलेशन से यह साबित हो चुका है कि एकमुश्त निवेश करने में फायदा है। इसकी वजह यह है कि निवेश के पहले दिन से ही कंपाउंडिंग का फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इनवेस्टर के पास दो विकल्प है। वह हर महीने सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में 10000 रुपये का निवेश कर सकता है। इस तरह वह 12 महीने में कुल 1,20,000 रुपये का निवेश करता है। दूसरा तरीका यह है कि वह सालाना 1,20,000 रुपये का निवेश एकमुश्त कर सकता है।

तेजी के दौर में एकमुश्त निवेश से ज्यादा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें