लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार करने के लिए सही प्लानिंग और निवेश में अनुशासन जरूरी है। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में सिप और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की मदद से लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम शेयरों में आपके पैसे को इनवेस्ट करती है। इसलिए इसका रिटर्न मार्केट के रिटर्न से जुड़ा होता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड के रिटर्न पर मार्केट के प्रदर्शन का कोई असर नहीं पड़ता है।
अपने इनवेस्टमेंट गोल के हिसाब से करें निवेश
आप अपने इनवेस्टमेंट गोल, रिस्क लेने की क्षमता और निवेश की अवधि के आधार पर दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो इनवेस्टर थोड़ा रिस्क ले सकते हैं वे दोनों ऑप्शंस में इनवेस्ट कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में सिप से निवेश से लंबी अवधि में जहां बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है वही पीपीएफ में निवेश आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षा प्रदान करेगा। कई स्मार्ट इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए दोनों ऑप्शंस का इस्तेमाल करते हैं।
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कोई लिमिट नहीं
म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश के लिए कोई लिमिट तय नहीं है। पीपीएफ में आप एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये इनवेस्ट कर सकते हैं। इसलिए पीपीएफ के जरिए आप एक सीमा से बड़ा फंड तैयार नहीं कर सकते, जबकि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में आप जितना चाहे उतना हर महीने निवेश कर काफी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंबी अवधि में निवेश करने पर म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवश से जुड़ा रिस्क कम हो जाता है।
पीपीएफ में हर महीने 10000 रुपये का निवेश
मान लीजिए आप पीपीएफ में सालाना 1,20,000 रुपये का निवेश करते हैं। आपको यह निवेश 15 साल तक करना होगा। पीपीएफ में निवेश 15 साल में मैच्योर हो जाता है। पीपीएफ का सालाना इंटरेस्ट रेट अभी 7.1 फीसदी है। सरकार हर तिमाही पीपीएफ के इंटरेस्ट रेट की समीक्षा करती है। 15 साल में आप पीपीएफ में कुल 18,00,000 रुपये निवेश करेंगे। मैच्योरिटी पर आपको कुल 32,54,567 रुपये मिलेंगे। इस तरह आपका कुल रिटर्न 14,54,567 रुपये होगा।
म्यूचुअल फंड में हर महीने 10000 रुपये का निवेश
अब हम म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश की बात करते हैं। मान लीजिए आप हर महीने 10000 रुपये यानी सालाना 1,20,000 रुपये का निवेश करते हैं। निवेश पर सालाना रिटर्न हम 12 फीसदी मान लेते है। 15 साल में आप कुल 18,00,000 रुपये निवेश करते हैं। इस निवेश पर 15 साल बाद आपके लिए 47,59,314 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इस निवेश पर आपका कुल रिटर्न 29,59,314 रुपये होगा। अगर आप दोनों विकल्प में निवेश करते हैं तो 15 साल में आपके लिए 80,13,881 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।