क्रेडिट कार्ड आज जरूरी हो गया है। यह सेविंग अकाउंट में पैसे नहीं होने के बावजूद इमर्जेंसी में पेमेंट करने की सुविधा देता है। कुछ लोग क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले बेनेफिट्स का खूब फायदा उठाते हैं। लेकिन, कई ऐसे भी लोग हैं, जो क्रेडिट कार्ड नहीं रखना चाहते। उन्हें यह गैर-जरूरी लगता है। सवाल है कि क्या क्रेडिट कार्ड बनवाए बगैर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है?
पर्सनल लोन सहित दूसरे लोन भी बन सकता है अच्छा क्रेडिट स्कोर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि Credit Card से जुड़ी एक्टिविटी की हर महीने रिपोर्टिंग होती है। क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ता है। लेकिन, यह धारणा सही नहीं है कि अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट कार्ड रखना जरूरी है। पर्सनल लोन, कंज्यूमर-ड्यूरेबल ईएमआई, सेक्योर्ड लोन और स्मॉल क्रेडिट लाइन का भी क्रेडिट स्कोर में योगदान होता है। दरअसल, क्रेडिट स्कोर के लिए किसी व्यक्ति का फाइनेंशियल हैबिट या पैटर्न जरूरी है। क्रेडिट कार्ड इसका सिर्फ एक जरिया है।
बैंक एफडी पर लोन से भी बन सकता है क्रेडिट स्कोर
अगर आपको लगता है कि क्रेडिट कार्ड से फिजूलखर्ची बढ़ जाती है या आप किसी तरह की क्रेडिट लायबिलिटी नहीं चाहते हैं तो बगैर क्रेडिट कार्ड भी आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो सकता है। कम वैल्यू के लोन से भी आपका क्रेडिट स्कोर बनना शुरू हो जाता है। लोन की EMI की हर पेमेंट यह आपके रिस्पॉन्सिबल फाइनेंशियल हैबिट का संकेत होता है। दूसरा तरीका फिक्सड डिपॉजिट पर लोन का है। बैंक एफडी को बतौर सिक्योरिटी रखते हैं। उस पर कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ऑफर करते हैं। इस लोन की हर ईएमआई के पेमेंट पर आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होता जाता है।
कंपनियों के ईएमआई ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा
आजकल ई-कॉमर्स कंपनियां और दूसरे रिटेलर्स EMI पर खरीदारी का ऑफर देते हैं। इसके लिए क्रेडिट कार्ड जरूरी नहीं होता है। फोन, लैपटॉप से लेकर होम अप्लायंसेज तक आप बैंक या फाइनेंस कंपनी के EMI ऑफर से खरीद सकते हैं। आपके हर ईएमआई पेमेंट की जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को भेजी जाती है। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बननी शुरू हो जाती है। कई लोग एक साथ चार या पांच EMI यह सोचकर शुरू कर देते हैं कि इससे उनका क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ेगा। लेकिन, सिर्फ एक EMI का समय पर पेमेंट करने से क्रेडिट स्कोर अच्छा बन सकता है।
फाइनेंशियल मामलों में अनुशानस से बनता है अच्छा क्रेडिट स्कोर
एक अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए लोन लेना जरूरी नहीं है। आपके पास सिर्फ या दो क्रेडिट प्रोडक्ट्स होना चाहिए। फिर उसके इस्तेमाल में अनुशासन से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बनने लगता है। आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री आपकी सबसे बड़ी एसेट हो जाती है। बैंक या एनबीएफसी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर आपको उतना ही बेहतर ग्राहक मानने लगते हैं, जितना वे किसी क्रेडिट कार्ड रखने वाले ग्राहक को मानते हैं।