IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 271 रन का टारगेट मिला। भारत ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की पारी की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने 39.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 271 रन बना लिए। भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी।
