Get App

IND vs SA Highlights: कुलदीप की फिरकी और यशस्वी-कोहली की तूफानी पारी, भारत ने साउथ अफ्रीका को ऐसे किया चित

IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी। 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 9:28 PM
IND vs SA Highlights: कुलदीप की फिरकी और यशस्वी-कोहली की तूफानी पारी, भारत ने साउथ अफ्रीका को ऐसे किया चित
IND vs SA Highlights: भारत ने तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है

IND vs SA Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी है। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 271 रन का टारगेट मिला। भारत ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की पारी की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने 39.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 271 रन बना लिए। भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी।

इससे पहले रांची में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी थी वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी। दोनों के बीच तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर थी। वहीं भारत ने तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

यशस्वी की सेंचुरी

271 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की मजबूत शुरुआत हुई। भारत का पहला विकेट 26वें ओवर में 155 रन पर गिरा, जब केशव महाराज ने रोहित शर्मा को 75 रन (73 गेंद) पर आउट किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने जिम्मेदारी से पारी संभाली। यशस्वी ने अपने करियर का पहला वनडे शतक पूरा किया और 116 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं कोहली ने 40 गेंदों में अपनी फिफ्टी लगाई और 65 रन पर नाबाद लौटे। दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 39.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें