भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद शनिवार को सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तबीयत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं।
