Get App

Shreyas Iyer: श्रे‍यस अय्यर सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, सिडनी में ही रहकर करेंगे रिकवरी

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद शनिवार को सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तबीयत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 2:50 PM
Shreyas Iyer: श्रे‍यस अय्यर सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, सिडनी में ही रहकर करेंगे रिकवरी
श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद शनिवार को सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तबीयत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है,“श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में चोट लगी थी। इसके चलते उनकी स्प्लीन में कट लग गया था और अंदरूनी ब्लीडिंग हो रही थी। चोट का तुरंत पता चल गया था, और एक छोटे से प्रोसीजर के बाद ब्लीडिंग तुरंत रोक दी गई। इसके लिए उन्हें उचित मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया है।”

बयान में आगे बताया गया,“बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ मिलकर अय्यर की निगरानी कर रही है। वे उनकी रिकवरी से संतुष्ट हैं और आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”

सूत्रों के अनुसार, श्रेयर अय्यर मंगलवार 28 अक्टूबर से ही फोन कॉल्स के जरिए अपने दोस्तों और टीम के साथियों से संपर्क में थे। इस दौरान वे शहर में मौजूद अपने दोस्तों द्वारा अरेंज किए गए घर का बना खाना खा रहे थे। भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से पहले उनकी हालत के बारे में अपडेट दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें