फॉक्सवैगन की ट्रक और बस बनाने वाली सब्सिडियरी MAN Truck & Bus छंटनी कर रही है। यह जर्मनी के मुश्किलों में घिरे ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए सबसे नया झटका है। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि 2030 तक देश में लगभग 2300 नौकरियां चली जाएंगी। यह कंपनी की जर्मन वर्कफोर्स का लगभग 20 प्रतिशत है। MAN Truck & Bus का कहना है कि जॉब कट के तहत कोई कंपल्सरी छंटनी नहीं होगी, बल्कि इसके बजाय जल्दी रिटायरमेंट जैसे वॉलंटरी उपाय चुने जाएंगे।
