Jewellery gift in wedding: भारत में शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। ऐसे में ज्वेलरी गिफ्ट देना एक खूबसूरत परंपरा माना जाता है। क्योंकि यह भावनाओं के साथ-साथ एक तरह का निवेश भी होता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि शादी में गिफ्ट के तौर पर कितने कैरेट और वजन की ज्वेलरी देना सही है।
