Income tax notice: इनकम टैक्स नोटिस मिलना हमेशा घबराने वाली बात नहीं होती। कई बार यह सिर्फ आपकी टैक्स रिटर्न से जुड़ी कुछ अतिरिक्त जानकारी या स्पष्टीकरण मांगने के लिए भेजा जाता है। नोटिस आने की आम वजहों में गलत आय दिखाना, टैक्स-सेविंग निवेश को न जोड़ना या टैक्स बेनिफिट में गलती करना शामिल है।
