EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं। नए सिस्टम के आने के बाद लोग अपने PF फंड को ATM या UPI की मदद से कभी भी निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, डॉक्यूमेंट लगाने और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि सभी कर्मचारी चाहते हैं कि नए सिस्टम जल्द लागू हो। लेकिन फिलहाल बड़ी खबर यह है कि PF को ATM या UPI से निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।
