Get App

EPFO 3.0: प्रॉविडेंड फंड का पैसा ATM से निकालने की सर्विस हुई शुरू? सरकार की तरफ से आया ये अपडेट

EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं। नए सिस्टम के आने के बाद लोग अपने PF फंड को ATM या UPI की मदद से कभी भी निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, डॉक्यूमेंट लगाने और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:36 PM
EPFO 3.0: प्रॉविडेंड फंड का पैसा ATM से निकालने की सर्विस हुई शुरू? सरकार की तरफ से आया ये अपडेट
EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं।

EPF सब्सक्राइबर काफी समय से EPFO 3.0 का इंतजार कर रहे हैं। नए सिस्टम के आने के बाद लोग अपने PF फंड को ATM या UPI की मदद से कभी भी निकाल सकेंगे। अभी PF निकालने के लिए फॉर्म भरने, डॉक्यूमेंट लगाने और कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। यही वजह है कि सभी कर्मचारी चाहते हैं कि नए सिस्टम जल्द लागू हो। लेकिन फिलहाल बड़ी खबर यह है कि PF को ATM या UPI से निकालने की सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।

क्या ATM या UPI से PF निकालना शुरू हो गया है?

नहीं। अभी तक EPFO ने यह सुविधा शुरू नहीं की है। जून 2025 में इसके लॉन्च की उम्मीद थी, लेकिन तकनीकी कारणों और सिस्टम टेस्टिंग के चलते इसे टाल दिया गया। EPFO की ओर से कोई नई आधिकारिक तारीख भी घोषित नहीं की गई है।

अक्टूबर की बैठक में भी बड़ी घोषणा नहीं हुई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें