Market insight : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए AlchemyCapital Management के Quant Head और फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि बाजार के लिए अब तक के सारे ट्रिगर बीत चुके हैं। दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। दूसरी छमाही से भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है। अब सभी ट्रेड डील का इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक साल में हमारे बाजारों ने काफी अंडरपरफॉर्म किया है। ऐसे में अब बाजार का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर हो गया है। अब बाजार में कभी भी रिकवरी शुरू हो सकती है। बाजार काफी अच्छी पोजीशन में है।
