Multibagger stocks : 1-1.5% करेक्शन के बाद जोर से भागेगा निफ्टी, कुछ ही महीनों में डबल हो जाएगा ये फर्टिलाइजर स्टॉक -सुशील केडिया

Sushil Kedia stock picks : सुशील केडिया ने कहा कि शॉर्ट टर्म में तुरंत निफ्टी बढ़-चढ़ कर ले लें ऐसी चार्ट नहीं लग रही है। बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी है। अलग-अलग सेक्टरों में बड़े-बड़े बॉय और सेल्स का कॉल बन रहे हैं। इंडेक्स की चाल बड़ी कम्प्रेस्ड है लेकिन इंडिविजुअल शेयरों और सेक्टरों में बॉय और सेल दोनों पर बड़ी-बड़ी कॉल्स बन रही हैं

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
Market views : सुशील केडिया का कहना है कि मेटल शेयरों में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। अधिकतर मेटल शेयरों की सपोर्ट लाइन टूट गई है। मेटल और सीमेंट दोनों में करेक्शन संभव है

Sushil Kedia stock picks : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार नई तेजी के पहले 25750-25700 तक की डिप ले सकता है। दिसंबर में रेट कट को लेकर यूएस फेड हमें निराश कर सकता है। ऐसे में फेड इवेंट के आसपास हमें करेक्शन का एक छोटा पैच देखने को मिल सकता है। अगले 5-7 दिन में ग्लोबल मार्केट की करेक्शन थोड़ा ज्यादा हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में 3-4 फीसदी की और भारतीय मार्केट में 1-1.5 फीसदी की का और करेक्शन बाकी है। उसके बाद हमारी तेजी शुरू हो सकती है।

बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी

उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में तुरंत निफ्टी बढ़-चढ़ कर ले लें ऐसी चार्ट नहीं लग रही है। बाजार में काफी ज्यादा सेक्टर रोटेशन जारी है। अलग-अलग सेक्टरों में बड़े-बड़े बॉय और सेल्स का कॉल बन रहे हैं। इंडेक्स की चाल बड़ी कम्प्रेस्ड है लेकिन इंडिविजुअल शेयरों और सेक्टरों में बॉय और सेल दोनों पर बड़ी-बड़ी कॉल्स बन रही हैं।


आईटी शेयरों में बनेगी एक तरफा तेजी

आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि इस सेक्टर में मजबूत अपट्रेंड नजर आ रहा है। कल टेक महिंद्रा में बड़ा ब्रेक आउट आ गया। विप्रो में कभी भी ब्रेकआउट आ जाएगा। साल भर के व्यू से सारे आईटी शेयरों में 50 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। छोटे वाले आईटी स्टॉक्स तो 70-80 फीसदी तक भाग सकते हैं।

मेटल और सीमेंट दोनों में करेक्शन संभव

शेयरों पर बात करते हुए सुशील केडिया ने कहा कि रैलिस में ब्रेक आउट आ गया है। फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी के संकेत दिखने लगे हैं। कुछ महीने में Rallis India का शेयर डबल हो सकता है। मेटल शेयरों में बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। अधिकतर मेटल शेयरों की सपोर्ट लाइन टूट गई है। मेटल और सीमेंट दोनों में करेक्शन संभव है। टाटा स्टील का शेयर 100 रुपए के नीचे जा सकता है। जिंदल स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर में 50 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ध्यान रखें की ये सब 6-8 महीने की कॉल्स हैं। हिंडाल्को में भी गिरावट के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं।

BSE में तेजी का ट्रेंड, फार्में में Zydus Life में बनेगा पैसा

कैपिट मार्केट शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीडीएसएल का चार्ट अच्छा नहीं लग रहा है। वहीं BSE में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। ब्रोकरेज शेयर और चलेंगे। फार्मा शयरों में Zydus Life में तेजी बढ़ सकती है।

 

Lupin share price : जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में भरा जोश, 2.5% भागा शेयर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।