Lupin share price : जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में भरा जोश, 2.5% भागा शेयर

Lupin share price : ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बायोसिमलर बिजनेस में तेज ग्रोथ संभव है। आगे स्पेशियलिटी इंवेस्टमेंट भी जारी रहेंगे। वित्त वर्ष 2030 तक कॉम्प्लेक्स जेनरिक और स्पेशियलिटी से 70 फीसदी आय संभव है

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज इस स्टॉक पर बुलिश है उसका कहना है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2027 तक US से 1 डॉलर रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है

Pharma stocks :  25 नवंबर को पूरे फार्मा पैक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान पर आ गया और तीन सेशन की गिरावट का सिलसिला टूट गया है। जेफरीज के बुलिश ब्रोकरेज नोट पर ल्यूपिन के शेयर इंडेक्स में सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयर रहे। दोपहर 12.05 बजे के आसपास फार्मा इंडेक्स 0.74 प्रतिशत बढ़कर लगभग 22,660 के करीब दिख रहा था।

ल्यूपिन पर जेफरीज की राय

ल्यूपिन में आज 2 फीसदी की तेजी बनी हुई है। जेफरीज के बुलिश नजरिए ने स्टॉक में जोश भर दिया है। फिलहाल 12.15 बजे के आसपास ये शेयर 49.20 रुपए यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 2048 रुपए के आसपास नजर आ रहा था। आज का इसका दिन का हाई 2,049.80 रुपए है। जेफरीज इस स्टॉक पर बुलिश उसका कहना है कि कंपनी का वित्त वर्ष 2027 तक US से 1 डॉलर रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। वित्त वर्ष 2027 तक US से 24-25 फीसदी EBITDA का टारगेट है।


कंपनी के बायोसिमलर बिजनेस में तेज ग्रोथ संभव

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बायोसिमलर बिजनेस में तेज ग्रोथ संभव है। आगे स्पेशियलिटी इंवेस्टमेंट भी जारी रहेंगे। वित्त वर्ष 2030 तक कॉम्प्लेक्स जेनरिक और स्पेशियलिटी से 70 फीसदी आय संभव है। भारतीय कारोबार में भी 200-300 बेसिस प्वाइंट आउटपरफॉर्मेंस की उम्मीद नजर आ रही है। अपने इस एनालिसिस के आधार पर जेफरीज ने स्टॉक पर Buy कॉल देते हुए 2,300 रुपए प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है

शेयर प्राइस हिस्ट्री

ल्यूपिन की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ये शेयर सपाट रहा है। वही, 1 महीने में इसमें 6.24 फीसदी की और 3 महीने में 3.90 फीसदी तेजी आई है। इस साल ये शेयर 12.94 फीसदी टूटा है। 1साल में इसमें 1.01 की गिरावट आई है। वहीं, 3 साल में इसने 185.18 फीसदी रिटर्न दिया है।

फार्मा इंडेक्स पर टॉप गेनर्स

ल्यूपिन के शेयर 2 फीसदी से ज़्यादा बढ़कर 2,047 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज और अरबिंदो फार्मा के शेयर भी लगभग 2 फीसदी भागे हैं। सिप्ला के शेयर 1 फीसदी से ज़्यादा चढ़े हैं। IPCA लैबोरेटरीज, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के शेयर लगभग 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि JB केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, मैनकाइंड फार्मा, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, लॉरस लैब्स, डिवीज़ लैबोरेटरीज और अजंता फार्मा के शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

लेकिन ट्रेंड के विपरीत एल्केम लैबोरेटरीज, बायोकॉन, पिरामल फार्मा, एबॉट इंडिया, ग्लैंड फार्मा और वॉकहार्ट के शेयर 1 प्रतिशत तक गिरे हैं।

 

Reliance share price : 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा RIL का शेयर, JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।