Stock News: फाउंडर ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा, शेयर धड़ाम, बिकवाली की आंधी में 7% की गिरावट

Stock News: इस कंपनी के को-फाउंडर ने सीईओ का पद छोड़ा तो निवेशक हैरान रह गए और धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। बिकवाली की इस आंधी में शेयर ढह गए। इसकी घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले एंट्री हुई थी और इस साल महज 8 महीने में यह तीन गुना से अधिक बढ़कर करीब एक हफ्ता पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे पर इसका शेयर धड़ाम से गिर गया।

Yatra Online Shares: टिकट और अकोमेडेशन बुकिंग की ऑनलाइन सर्विसेज मुहैया कराने वाली यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की आज जमकर पिटाई हुई। इसके शेयरों पर यह दबाव को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी के सीईओ पद से इस्तीफे के बाद आया है। कंपनी ने तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को सीईओ पद की जिम्मेदारी सौंप दी लेकिन यह शेयरों को संभाल नहीं पाया और यह धड़ाम से गिर गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बाद इसने काफी रिकवरी कर ली। आज बीएसई पर यह 0.89% की गिरावट के साथ ₹172.25 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.68% फिसलकर ₹160.45 के भाव तक आ गया था।

Yatra Online के को-फाउंडर ने छोड़ दी कंपनी?

यात्रा ऑनलाइन के को-फाउंडर ध्रुव श्रिंगी ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह कंपनी की कमान तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थ गुप्ता को दी गई है। हालांकि ध्रुव ने कंपनी नहीं छोड़ी है बल्कि उन्हें बोर्ड का एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बना दिया गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक वह वैश्विक विस्तार, इनोवेशन और शेयरहोल्डर वैल्यू क्रिएशन पर फोकस करते हुए कंपनी के लॉन्ग-टर्म विजन को रास्ता दिखाएंगे। वहीं कंपनी के नए सीईओ सिद्धार्थ गुप्ता की बात करें तो उनके पास एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी और B2B SaaS सेगमेंट्स में 25 साल से अधिक का अनुभव है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सिद्धार्थ गुप्ता भारत और भारत के बाहर एसएपी, एचपी और हाई-ग्रोथ SaaS में बड़े पदों पर काम कर चुके हैं।


कैसी है सेहत?

चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में यात्रा ऑनलाइन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 48.4% बढ़कर ₹350.8 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा तो रॉकेट की स्पीड से 94.5% बढ़कर यानी लगभग डबल होकर ₹14.2 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो यात्रा ऑनलाइन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी ईबीआईटीए सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर दोगुना से अधिक बढ़कर ₹9 करोड़ से ₹23.7 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन भी 3.8% से बढ़कर 6.8% पर पहुंच गया।

अब तक कैसी रही शेयरों की चाल?

यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले 28 सितंबर 2023 को एंट्री हुई थी। इसके ₹775 करोड़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को ₹142 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। लिस्टिंग के दिन इसकी चाल सुस्त रही और करीब 12% डिस्काउंट पर एंट्री के बाद दिन भर आईपीओ प्राइस के पार नहीं पहुंच सका। अब एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इसके के शेयर 12 मार्च 2025 को ₹65.70 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह आठ महीने में 207.23% उछलकर 17 नवंबर 2025 को ₹201.85 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है यानी कि महज आठ महीने में इसने निवेशकों का पैसा तीन गुना से अधिक कर दिया।

Adani Group परेशान, कॉपर की किल्लत ने बढ़ाई आफत, नहीं मिल रहा जरूरत का दसवां हिस्सा भी

BitCoin Fall: बिटक्वॉइन को तीन साल का सबसे बड़ा झटका, फिर पहुंचेगा $1 लाख के पार या आएगा और नीचे?

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।