Stocks to Watch: 26 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 26 नवंबर को शेयर बाजार में 11 बड़े स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इन कंपनियों ने नए ऑर्डर और नई नियुक्ति जैसे अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। इससे शेयरों में बड़ा एक्शन दिख सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
भारती एयरटेल में ब्लॉक डील के जरिए बड़ी हिस्सेदारी बिक्री हो सकती है।

Stocks to Watch: बुधवार 26 नवंबर को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इन कंपनियों से जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। इनमें बड़े कॉन्ट्रैक्ट, ब्लॉक डील, USFDA अप्रूवल, JV गठन और नई नियुक्तियां शामिल हैं। इससे बुधवार के कारोबारी सत्र में इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है।

NCC

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC को असम सरकार से ₹2,063 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) के विस्तार और मॉडर्नाइजेशन के लिए दिया गया है। इस स्टॉक में रेखा झुनझुनवाला का भी निवेश है।


Bharti Airtel

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल में ब्लॉक डील के जरिए बड़ी हिस्सेदारी बिक्री हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, Indian Continent करीब 3.43 करोड़ शेयर बेच सकता है। शेयरों का फ्लोर प्राइस ₹2,096.70 प्रति शेयर रखा गया है, जबकि मंगलवार को स्टॉक ₹2,161.60 पर बंद हुआ।

Jayant Infratech

जयंत इंफ्राटेक को कोंकण रेलवे से ₹162 करोड़ का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मौजूदा 1x25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 KV सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग से जुड़ा हुआ है।

United Breweries

यूनाइटेड ब्रेवरीज ने दिल्ली में Heineken Silver लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह प्रीमियम बीयर 25 नवंबर 2025 से राजधानी के बाजार में उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि इस लॉन्च से दिल्ली के प्रीमियम बीयर सेगमेंट में उनकी मौजूदगी और मजबूत होगी।

IGL

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CEID के साथ एक नया जॉइंट वेंचर स्थापित करने की घोषणा की है। यह JV कम्प्रेस्ड बायोफ्यूल प्रोजेक्ट्स लगाने पर फोकस करेगा। दोनों कंपनियां 50:50 की इक्विटी हिस्सेदारी रखेंगी।

Zydus Life

जायडस लाइफ को USFDA से Verapamil Hydrochloride Tablets के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। यह दवा हाई ब्लड प्रेशर और एनजाइना के इलाज में इस्तेमाल होती है।

Nelco

नेल्को को सरकार से उसकी मौजूदा यूनिफाइड लाइसेंस (VNO) के तहत एक अतिरिक्त UL VNO-GMPCS ऑथराइजेशन मिला है। इससे कंपनी अब अन्य UL-GMPCS लाइसेंसधारकों की VSAT सेवाएं बेच सकेगी।

Zen Technologies

डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से 108 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को सेना के लिए सिम्युलेटर्स सप्लाई करने हैं। पूरा प्रोजेक्ट एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा।

Indian Overseas Bank

इंडियन ओवरसीज बैंक ने बताया कि उसे मूल्यांकन वर्ष 2022–23 के लिए ₹835.08 करोड़ का इनकम टैक्स रिफंड मिलेगा। यह रिफंड आयकर विभाग की ओर से CIT (Appeals) के आदेश के बाद जारी किया गया है। इसमें धारा 244A के तहत ब्याज भी शामिल है।

Rashtriya Chemicals

सरकार ने Nazhat Shaikh को राष्ट्र्रीय केमिकल्स के CMD का अतिरिक्त प्रभार 6 महीने के लिए दिया है।

Bank of Maharashtra

सरकार ने प्रभात किरण को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 24 नवंबर से शुरू होकर अगले 3 वर्षों तक चलेगा।

Nifty Outlook: लगातार तीसरे दिन टूटा निफ्टी, अब 26 नवंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।