J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में तेजी

J&K Bank Share Price: जम्मू एंड कश्मीर बैंक नॉन-कनवर्टिबल, अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले बेसल III-कंप्लायंट टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाएगा। QIP के जरिए पैसे एक या एक से अधिक राउंड में जुटाए जाएंगे

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
दोनों प्रपोजल्स पर अभी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ला रहा है। इसके जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। साथ ही बैंक टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाएगा। बैंक के बोर्ड ने दोनों प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इस अपडेट के बाद 27 नवंबर को बैंक के शेयर में तेजी है। शेयर BSE पर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 108.15 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 108.45 रुपये के हाई तक गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP के जरिए पैसे एक या एक से अधिक राउंड में जुटाए जाएंगे। प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। बॉन्ड्स की बात करें तो जम्मू एंड कश्मीर बैंक नॉन-कनवर्टिबल, अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले बेसल III-कंप्लायंट टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाएगा। यह इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर लाया जाएगा। इसके लिए भी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। एक्सचेंज फाइलिंग में इन दोनों प्रपोजल से जुड़ी अन्य डिटेल अभी शेयर नहीं की गई हैं।

जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था J&K Bank


बैंक का मार्केट कैप 11900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जम्मू एंड कश्मीर बैंक शेयर बाजारों में जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 117.20 रुपये है, जो 1 जुलाई 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 82.01 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने J&K Bank में पार्ट टाइम चेयरमैन के तौर पर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शंकरसुब्रमण्यन कृष्णन के अपॉइंटमेंट को मंजूरी दी। उनकी यह नियुक्ति 13 नवंबर 2025 से लेकर 26 मार्च 2028 तक प्रभावी है। शंकरसुब्रमण्यन कृष्णन को बैंकिंग सेक्टर में 40 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जनवरी 1983 में इंडियन बैंक से की थी।

सितंबर तिमाही में मुनाफा 11% घटा

जम्मू और कश्मीर बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% घटकर ₹494.11 करोड़ रह गया। एक साल पहले मुनाफा ₹551 करोड़ था।कुल इनकम बढ़कर ₹3,447 करोड़ हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में ₹3,420 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट इनकम ₹1,433.99 करोड़ रही। अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़कर ₹978.95 करोड़ हो गया। एक साल पहले यह ₹966.41 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम साल-दर-साल आधार पर 3.4% बढ़कर ₹2,899.43 करोड़ हो गई।

Stock in Focus: 1 साल में 35% गिरा स्टॉक, अब मिला ₹798 करोड़ का ऑर्डर; शेयरों पर रहेगी नजर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।