Reliance share price : 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा RIL का शेयर, JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट ने भरा दम

Reliance share price : जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस साल यह शेयर अब तक 27 फीसदी उछला है और निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम कारोबार में कमजोरी का दौर पीछे छूट गया है

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
JP Morgan on RIL : जेपी मॉर्गन की राय है कि कंपनी का अर्निंग्स ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। रिफाइनिंग की मजबूती से आगे अपग्रेड संभव है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    RIL share price : निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 60 अंक चढ़कर 26000 के पार कारोबार कर रहा है। साथ ही बैंक निफ्टी भी मजबूती दिखा रहा है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी रौनक है। उधर इंडिया VIX करीब 7 परसेंट नीचे आया है। इससे तेजड़ियों को राहत मिली है। आज बाजार को सपोर्ट देने में रिलायंस का बड़ा हाथ है। JP माॉर्गन की बुलिश रिपोर्ट के बाद यह शेयर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया है

     JP माॉर्गन  ने ओवरवेट रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए 1700 रुपए के ऊपर के टारगेट दिए हैं। ब्रोकरेज की राय है कि जियो IPO, न्यू एनर्जी और रिटेल से आगे कंपनी में ग्रोथ आएगी। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस  1,727 रुपए रखा है, जिसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से लगभग 11 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है।

    RIL पर जेपी मॉर्गन


    जेपी मॉर्गन का कहना है कि इस साल यह शेयर अब तक 27 फीसदी उछला है और निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है। कंपनी के रिफाइनिंग और पेटकेम कारोबार में कमजोरी का दौर पीछे छूट गया है। कंपनी का अर्निंग्स ग्रोथ आउटलुक मजबूत है। रिफाइनिंग की मजबूती से आगे अपग्रेड संभव है। कंपनी को आगे जियो IPO, टैरिफ हाइक, न्यू एनर्जी और रिटेल की स्टैबलिटी से सपोर्ट मिलेगा।

    Market trend : निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

    RIL पर ब्रोकरेज का भरोसा हुआ मजबूत

    हाल के हफ़्तों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों पर ब्रोकर का सेंटिमेंट काफ़ी मज़बूत हुआ है। UBS ने 1,820 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग दोहराई है। उसने मज़बूत रिफाइनिंग मार्जिन से ऑयल-टू-केमिकल्स की कमाई में सुधार की उम्मीद भी जताई है। UBS का कहना है कि सिंगापुर बेंचमार्क, डीज़ल-हैवी रिफाइनर को मिल रहे मार्जिन को पूरी तरह से नहीं दिखाता है। उसका राय है कि RIL की अलग-अलग तरह की क्रूड सोर्सिंग उसे US टैरिफ एक्शन सहित जियोपॉलिटिकल दबावों से बचाएगी। UBS का अनुमान है कि O2C ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट FY26 की दूसरी छमाही में पहली छमाही के 29,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।

    मोतीलाल ओसवाल ने भी इस स्टॉक पर ‘buy’ कॉल बनाए रखा है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए एनर्जी बिजनेस से मिलने वाले सपोर्ट का हवाला देते हुए अपना टारगेट प्राइस 1,700 रुपये से बढ़ाकर 1,765 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने अपने मॉडल में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल को शामिल करने के बाद नए एनर्जी सेगमेंट का वैल्यूएशन बढ़ा दिया है।

    हाल ही में रॉयटर्स की रिपोर्ट में दिए गए LSEG डेटा के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर एवरेज एनालिस्ट रेटिंग ‘BUY’ बनी हुई है, जिसका मीडियन टारगेट प्राइस 1,685 रुपए है। RIL ने निफ्टी 50 से काफी बेहतर परफॉर्म किया है,जो इस साल अब तक 9.5 परसेंट बढ़ा है।

    कैसी है शेयर की चाल

    11.40 बजे के आसपास एनएसई पर यह शेयर 17.30 रुपए यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 1553 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,559.60 रुपए और दिन का लो 1,525.10 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 1,559.60 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो 1,114.85 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 4,880,906 शेयर और मार्केट कैप 2,100,239 रुपए है।

    शेयर प्राइस हिस्ट्री

    यह शेयर 1 हफ्ते में 2.16 फीसदी और 1 महीने में 6.85 फीसदी भागा है। इस साल अब तक ये शेयर 27.57 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 22.49 फीसदी और तीन साल में 20.19 फीसदी तेजी देखने को मिली है।

     

    (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।