Stocks to Buy: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 25 नवंबर को कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को लेकर रिपोर्ट जारी की। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में निवेशकों को मौजूदा स्तर से 33% तक के रिटर्न मिल सकते हैं। इनमें इटरनल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैरीसिल लिमिटेड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और ब्लू स्टॉर के शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों की इन स्टॉक्स की लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
एलारा कैपिटल (Elara Capital) के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट करण तोरानी ने बताया कि नए लेबर कोड्स का असर फूड-टेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर सीमित रहेगा। उनके मुताबिक, जौमैटो और ब्लिकिंट की पैरेंट कंपनी इंटरनल के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 30 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिल सकती है। तोरानी का कहना है कि कंपनी के ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में स्थिरता और क्विक कॉमर्स बिजनेस की तेज ग्रोथ स्टॉक को मजबूत बना रही है।
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कैरीसिल लिमिटेड के शेयरों पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,265 रुपये कर दिया है, जो पहले ₹1,161 रुपये था। यह इस शेयर में मौजूदा स्तरों से 33% तक की तेजी की संभावना दिखाता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कैरीसिल लिमिटेड के सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा इस दौरान सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 27 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू में 16 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मांग मजबूत है और मार्जिन्स भी बेहतर हो रहे हैं।
3. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,727 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,695 रुपये था। यह इसके शयेरों में मौजूदा स्तर से 12.4% तक की तेजी का अनुमान है। रिलायंस के शेयर साल 2025 में अब तक 27% उछल चुके हैं, जो निफ्टी की 17% की उछाल से अधिक है।
4. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों को ‘Buy’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 1900 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यह इसके शेयरों में मौजूदा कीमत से 17.2% तक की तेजी को दिखाता है।
जेफरीज का कहना है कि भारत का कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और LG इंडिया इसका लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है।
5. ब्लू स्टार (Blue Star)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ब्लू स्टार के शेयरों पर कवरेज शुरू करते हुए इसे ‘Neutral’ रेटिंग दी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस ने सभी का ध्यान खींचा है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि उसके बेस केस में ब्लू स्टार के शेयर 1,950 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं, जो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 8.9 फीसदी तेजी का अनुमान है। वहीं ब्रोकरेज के बुल केस में यह शेयर 2,240 रुपये के स्तर तक जा सकता है, जो इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 25 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।