Trading plan : 26000 के ऊपर बंद हुए तो भरोसा वापस आएगा, पोजीशनली लॉन्ग रहें, गिरावट में और पोजीशन जोड़ते रहें

Trading Strategy : अनुज सिंघल ने कहा कि आज पूरा एक्सपायरी वाला दिन रहा। बाजार ने एकदम एक्सपायरी दिन वाला मूव दिखाया है। दोनों तरफ छोटे-छोटे मूव मिले हैं। लेकिन ऑप्शन राइटर की रेंज का सम्मान मिला है

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
Trading plan : निफ्टी लिए 25,900-25,950 पर सपोर्ट और 26,050-26,100 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 58,500-58,700 पर सपोर्ट और 59,200-59,400 पर रेजिस्टेंस है

Market Today : निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार रेंज में दिख रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 26000 के ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में करीब 160 अंकों की मजबूती है। वहीं मिड और स्मॉलकैप में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। उधर इंडिया VIX आज करीब 6 फीसदी फिसला है। PSU बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा रफ्तार देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से सवा परसेंट मजबूत हुए हैं। करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ SBI निफ्टी का टॉप गेनर बना है। साथ ही मेटल और फार्मा शेयरों में भी रौनक, लेकिन IT और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।

ऐसे में बाजार की आगे चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज पूरा एक्सपायरी वाला दिन रहा। बाजार ने एकदम एक्सपायरी दिन वाला मूव दिखाया है। दोनों तरफ छोटे-छोटे मूव मिले हैं। लेकिन ऑप्शन राइटर की रेंज का सम्मान मिला है। आखिरी घंटे में शायद एक बड़ा मूव मिले। अब रिलायंस मार्केट का लीडर बन गया है। बैंकों ने आज आउटपरफॉर्म किया। IT सेक्टर ने अंडरपरफॉर्म किया।

बाजार: अब क्या?


अनुज सिंघल ने आगे कहा कि निफ्टी में 25,800 के ऊपर ट्रेंड बरकरार है। 26,000 के ऊपर बंद हुए तो भरोसा वापस आएगा। पोजीशनली लॉन्ग रहें। गिरावट में पोजीशन और जोड़ते रहें

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी लिए 25,900-25,950 पर सपोर्ट और 26,050-26,100 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए 58,500-58,700 पर सपोर्ट और 59,200-59,400 पर रेजिस्टेंस है। बाजार के लिए अब यहां से 2 बड़े ट्रिगर बाकी हैं। पहला है RBI का रेट कट का फैसला जो 5 दिसंबर को आएगा। दूसरा है US फेड का रेट कट का फैसला जो 10 दिसंबर को आएगा।

 

Market insight : बाजार का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर, न्यू लॉन्च वाले ऑटो शेयरों पर रहे नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।