Market insight : बाजार का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर, न्यू लॉन्च वाले ऑटो शेयरों पर रहे नजर

Market insight : कैपेक्स थीम में आलोक अग्रवाल को डिफेंस और पावर के वैल्यू चेन पसंद हैं। आईटी में वे पूरे सेक्टर पर पॉजिटिव नहीं लेकिन चुनिंदा मिडकैप IT उनको अच्छे लग रहे हैं। मेटल स्पेस पर भी उनका पॉजिटिव नजरिया है। लेकिन वे फेरस के मुकाबले नॉन फेरस पर ज्यादा पॉजिटिव हैं

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
Market Trend : आलोक अग्रवाल का मानना है कि जिन सेक्टरों में कम से कम अगले दो साल में नॉमिनल जीडीपी से कुछ ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है उनमें अच्छी तेजी आ सकती है

Market insight : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए AlchemyCapital Management के Quant Head और फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि बाजार के लिए अब तक के सारे ट्रिगर बीत चुके हैं। दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। दूसरी छमाही से भी अच्छे नतीजों की उम्मीद है। अब सभी ट्रेड डील का इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक साल में हमारे बाजारों ने काफी अंडरपरफॉर्म किया है। ऐसे में अब बाजार का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर हो गया है। अब बाजार में कभी भी रिकवरी शुरू हो सकती है। बाजार काफी अच्छी पोजीशन में है।

ग्रोथ सेगमेंट का आउटलुक काफी बेहतर है। ग्रोथ वाले सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया है। पोजीशन काफी बेहतर है ऐसे में अगर भारत-अमेरिका ट्रेड डील के मोर्चे से अच्छी खबर आती है तो बाजार तेजी पकड़ लेगा।

उन्होंने आगे कहा कि जिन सेक्टरों में कम से कम अगले दो साल में नॉमिनल जीडीपी से कुछ ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है उनमें अच्छी तेजी आ सकती है। इस नजरिए से फाइनेंशियल में कैपिटल मार्केट शेयर बेहतर लग रहे हैं। एक्सचेंज और ब्रोकरेज जैसे स्पेस पसंद हैं। पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक भी अच्छे लग रहे हैं।


कैपेक्स थीम में आलोक अग्रवाल को डिफेंस और पावर के वैल्यू चेन पसंद हैं। आईटी में वे पूरे सेक्टर पर पॉजिटिव नहीं लेकिन चुनिंदा मिडकैप IT उनको अच्छे लग रहे हैं। मेटल स्पेस पर भी उनका पॉजिटिव नजरिया है। लेकिन वे फेरस के मुकाबले नॉन फेरस पर ज्यादा पॉजिटिव हैं।

आलोक अग्रवाल का मानना है कि ऑटो सेक्टर को GST रेट कट का फायदा मिला है। उनकी राय है कि न्यू लॉन्च वाले ऑटो कंपनियों पर फोकस करना चाहिए।

 

Multibagger stocks : 1-1.5% करेक्शन के बाद जोर से भागेगा निफ्टी, कुछ ही महीनों में डबल हो जाएगा ये फर्टिलाइजर स्टॉक -सुशील केडिया

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।