Get App

ICICI Pru के इस फंड में आपका 10000 का मंथली सिप आज 1 करोड़ रुपये बना होता

यह फंड 2008 में लॉन्च हुआ था। 10 साल में इसका सीएजीआर 15.02 फीसदी, 5 साल में 19.97 फीसदी और 3 साल में 18.48 फीसदी है। अगर आपने इस फंड में 23 मई, 2008 को 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो 21 नवंबर, 2025 को आपका पैसा बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये हो गया होता

Your Money Deskअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 11:01 PM
ICICI Pru के इस फंड में आपका 10000 का मंथली सिप आज 1 करोड़ रुपये बना होता
यह ओपन-एंडेड स्कीम मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 100 कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्जकैप फंड का प्रदर्शन लंबी अवधि में शानदार रहा है। यह लार्जकैप कैटेगरी में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले फंडों में से एक है। लगातार दो दशक तक अपने शानदार रिटर्न से इसने निवेशकों को मालामाल किया है। यह फंड 2008 में लॉन्च हुआ था। अगर आपने इस फंड में 23 मई, 2008 को 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो 21 नवंबर को आपका पैसा बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये हो गया होता।

10 साल, 5 साल और 3 साल में शानदार रिटर्न

एसीई एमएफ के डेटा के मुताबिक, 17 साल में इस फंड का सीएजीआर रिटर्न 15 फीसदी रहा है। अलग-अलग टाइम फ्रेम में भी इस फंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 10 साल में इसका सीएजीआर 15.02 फीसदी, 5 साल में 19.97 फीसदी और 3 साल में 18.48 फीसदी है। लॉन्च के बाद इस फंड में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को भी काफी अच्छा रिटर्न मिला है।

10 साल में 10 लाख का निवेश आज 41 लाख होता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें