Get App

Personal Finance: क्या SIP और ईपीएफ से 15 साल में 10 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है?

ईपीएफ इनवेस्टमेंट का सुरक्षित जरिया है। ईपीएफ में कंट्रिब्यूशन से तैयार फंड टैक्स के दायरे में नहीं आता है। ईपीएफ का सालाना इंटरेस्ट रेट 8.25 फीसदी है। सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश से सालाना 12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:48 PM
Personal Finance: क्या SIP और ईपीएफ से 15 साल में 10 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है?
इनवेस्टर छोटे अमाउंट से शुरुआत कर लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

रिटायरमेंट के मायने बदल रहे हैं। आज युवा 60 साल की उम्र में रिटायर नहीं करना चाहते। वे ऐसी उम्र में रिटायर करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें अपने शौक पूरे करने के लिए काफी समय बचा हो। इसके लिए बड़ा रिटायरमेंट फंड जरूरी है। सवाल है कि क्या 15 साल में ईपीएफ और सिप के जरिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश से 10 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है?

ईपीएफ से तैयार होने वाला फंड

अगर आपकी बेसिक सैलरी प्रति माह एक लाख रुपये है तो EPF में हर महीने कुल कंट्रिब्यूशन 24,000 रुपये होगा। इसमें एंप्लॉयर और एंप्लॉयी दोनों का कंट्रिब्यूशन शामिल है। ईपीएफ इनवेस्टमेंट का सुरक्षित जरिया है। ईपीएफ में कंट्रिब्यूशन से तैयार फंड टैक्स के दायरे में नहीं आता है। ईपीएफ का सालाना इंटरेस्ट रेट 8.25 फीसदी है। अगर आपकी सैलरी सालाना 8 फीसदी बढ़ती है तो 15 साल के कंट्रिब्यूशन से ईपीएफ से आपके लिए करीब 1.3-1.4 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

सिप से तैयार होने वाला फंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें