पिता के निधन के बाद उनके पैसों पर बच्चों का बराबर का हक होता है। सवाल है कि अगर बच्चों को यह पैसा मिलता है तो क्या इस पर उन्हें टैक्स चुकाना होगा? एक टैक्सपेयर ने यह सवाल पूछा है। उन्होंने बताया है कि पिता के साथ उनका एक ज्वाइंट बैंक अकाउंट था। अप्रैल में पिता के निधन के बाद अकाउंट से पैसे उन्हें ट्रांसफर कर दिए गए और अकाउंट क्लोज कर दिया गया। क्या इस पैसे पर उन्हें टैक्स चुकाना होगा? मनीकंट्रोल ने यह सवाल टैक्स एक्सपर्ट और सीए बलवंत जैन से पूछा।
