Get App

Retirement Planning: रेगुलेर इनकम के लिए एन्युटी और SWP में से कौन ज्यादा फायदेमंद?

एन्युटी खरीदने के बाद हर महीने आपको इनकम होने लगती है। इस पर मार्केट के उतारचढ़ाव का असर नहीं पड़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एन्युटी रिटायरमेंट के बाद जरूरी खर्चों जैसे फूड, हाउसिंग, इंश्योरेंस प्रीमियम और हेल्थकेयर को पूरा करने में मदद करती है

Your Money Deskअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 7:53 PM
Retirement Planning: रेगुलेर इनकम के लिए एन्युटी और SWP में से कौन ज्यादा फायदेमंद?
SWP में आप विड्रॉल का अमाउंट और फ्रीक्वेंसी तय करते हैं। आप जब चाहे विड्रॉल को रोक सकते हैं।

रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम के लिए एन्युटी और एसडब्ल्यूपी में निवेश किया जा सकता है। एन्युटी इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें एकमुश्त निवेश करने पर हर महीने पेंशन मिलती है। सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) इनवेस्टर को म्यूचुअल फंड्स में अपने निवेश को तय समय पर फिक्स्ड अमाउंट रिडीम करने की सुविधा देता है। दोनों से रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम होती है। दोनों में बड़ा फर्क है।

एन्युटी से होने वाली इनकम पर मार्केट का असर नहीं

Annuity से आपको दिमाग की शांति मिलती है। एन्युटी खरीदने के बाद हर महीने आपको इनकम होने लगती है। इस पर मार्केट के उतारचढ़ाव का असर नहीं पड़ता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एन्युटी रिटायरमेंट के बाद जरूरी खर्चों जैसे फूड, हाउसिंग, इंश्योरेंस प्रीमियम और हेल्थकेयर को पूरा करने में मदद करती है। यह खासकर ऐसे लोगों के लिए सही है, जो रिटायरमेंट के बाद पूरी उम्र रेगुलर इनकम का स्रोत चाहते हैं। लेकिन, एन्युटी के कुछ फीचर्स कई इनवेस्टर पसंद नहीं करते हैं। आपका एकमुश्त निवेश लॉक हो जाता है। हर महीने मिलने वाले फिक्सड पेंशन की वैल्यू इनफ्लेशन की वजह से कम होती जाती है।

एसडब्ल्यूपी में विड्रॉल को कंट्रोल कर सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें