दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज III के सभी प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिए गए हैं। यह फैसला कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने प्रदूषण स्तरों में गिरावट और मौसम में सुधार के आधार पर लिया है। इसके तहत BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाले वाहनों पर लगी रोक भी हटा दी गई है, जिससे पर्यावरण सुधार के बावजूद शहर में आवागमन के लिए सुविधा बढ़ी है।
