Get App

कोटक महिंद्रा बैंक ने MCX में अपने निवेश पर कमाया 17 गुना रिटर्न, 2014 में किया था 459 करोड़ इनवेस्ट

कोटक महिंद्रा बैंक भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसकी एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी है। यह एमसीएक्स का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएक्स में यह हिस्सेदारी 10 साल से ज्यादा पहले खरीदी थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:56 PM
कोटक महिंद्रा बैंक ने MCX में अपने निवेश पर कमाया 17 गुना रिटर्न, 2014 में किया था 459 करोड़ इनवेस्ट
2025 में एमसीएक्स का शेयर 64 फीसदी चढ़ा है।

एमसीएक्स के शेयरों में उछाल से सबसे ज्यादा फायदे में कोटक महिंद्रा बैंक है। एमसीएक्स के शेयरों का प्राइस पहली बार 10,000 रुपये पार कर गया। 26 नवंबर को एमसीएक्स के शेयरों में जबर्दस्त उछाल दिखा। शेयर 4.49 फीसदी चढ़कर 10,310 रुपये पर बंद हुए। 2025 में एमसीएक्स का शेयर 64 फीसदी चढ़ा है।

कोटक बैंक की एमसीएक्स में 15% हिस्सेदारी

 Kotak Mahindra Bank भारत का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसकी एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी है। यह MCX का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएक्स में यह हिस्सेदारी 10 साल से ज्यादा पहले खरीदी थी। तब शायद ही कोटक महिंद्रा बैंक को अपने निवेश पर इतना रिटर्न मिलने की उम्मीद होगी।

2014 में किया था 459 करोड़ रुपये निवेश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें