
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है। पाखंडपूर्ण उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने भीतर झांककर अपने मानवाधिकारों के खराब रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पाकिस्तान ने राम मंदिर के निर्माण के औपचारिक समापन पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी की मंगलवार को आलोचना की थी।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इस समारोह पर गहरी चिंता जताई थी। बयान में विवादित बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का उल्लेख किया था। पाक ने आरोप लगाया कि यह भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर दबाव को प्रतिबिंबित करता है।
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने रिपोर्ट की गई बातों को देखा है। उन्हें उसी बेइज्जती के साथ खारिज करते हैं जिसके वे हकदार हैं। एक ऐसे देश के तौर पर जिसका अपने अल्पसंख्यकों के साथ कट्टरता, दमन और सिस्टमैटिक बुरे बर्ताव का गहरा दागदार रिकॉर्ड है। पाकिस्तान के पास दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक आधार नहीं है।"
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने राम मंदिर में समारोह के बाद भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया, हेट स्पीच और नफरत से प्रेरित हमलों पर संज्ञान लेने के लिए इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील की थी। पाक ने यूनाइटेड नेशंस (UN) समेत संबंधित इंटरनेशनल संस्थाओं से इस्लामिक विरासत की सुरक्षा में एक कंस्ट्रक्टिव भूमिका निभाने की अपील की।
बता दें कि पाकिस्तान का अपने ही अल्पसंख्यकों के साथ एक परेशान करने वाला रिकॉर्ड है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस्लामाबाद की बातों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह ओसामा बिन लादेन के वर्ल्ड पीस की बात करने जैसा है।
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "पाकिस्तान आखिरी देश होना चाहिए जो किसी को ह्यूमन राइट्स या माइनॉरिटीज पर लेक्चर दे। उनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड देखो, और वे 26/11 के दिन ऐसा कर रहे हैं। वह दिन जब उन्होंने सबसे भयानक टेरर अटैक किया और कई बेगुनाह लोगों की जान ले ली। उन्होंने ही यह पक्का किया कि पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, बलूचों और अहमदियाओं पर जुल्म हो।"
यह सेरेमनी जनवरी 2024 में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद उसके कंस्ट्रक्शन के पूरा होने की याद में थी। एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है जो भगवान राम की चमक और बहादुरी का प्रतीक है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।