Get App

PM Modi in Ayodhya: 'सदियों के जख्म भर रहे हैं'; अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi Ram Mandir Dhwajarohan: रामनगरी अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। 'जय श्री राम' नारों के बीच अयोध्यावासियों ने पीएम मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा की। इस पल को 'युगांतकारी' बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या एक और ऐतिहासिक पड़ाव देख रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश और दुनिया भगवान राम में डूबी हुई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:58 PM
PM Modi in Ayodhya: 'सदियों के जख्म भर रहे हैं'; अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण के बाद बोले पीएम मोदी
PM Modi in Ayodhya Ram Mandir: पीएम नरेंद्र मोदी ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया

PM Modi in Ayodhya Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 नवंबर) को आयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण को 'युगांतकारी' की संज्ञा देते हुए कहा कि सदियों के जख्म और दर्द भर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल पुराना संकल्प आखिरकार राम मंदिर के औपचारिक निर्माण के साथ पूरा हो रहा है। भगवान राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, "सदियों के घाव और दर्द आज भर रहे हैं और 500 साल पुराना संकल्प पूरा हो रहा है।" इससे पहले रामनगरी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। 'जय श्री राम' और 'जय जय हनुमान' नारों के बीच अयोध्यावासियों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की।

इस पल को 'युगांतकारी' बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या एक और ऐतिहासिक पड़ाव देख रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश और दुनिया भगवान राम में डूबी हुई है। उन्होंने कहा, "आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है।"

PM मोदी ने कहा कि पवित्र ध्वज इस बात का सबूत होगा कि असत्य पर आखिरकार सत्य की जीत होती है। उन्होंने मंदिर निर्माण में योगदान देने वालों का उल्लेख करते हुए इस अवसर पर कहा, "मैं इस खास मौके पर राम भक्तों को बधाई देता हूं, उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में दान दिया या किसी भी तरह से मदद की।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें