Get App

Market insight : बैंकों में कंसोलीडेशन की उम्मीद, फ्रंटफुट पर खेलेंगे आईटी शेयर

Stock market : बैंक शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि बैंक थोड़ा से बैकफुट पर हैं। यहां थोड़ा कंसोलीडेशन होता दिख सकता है। लेकिन आईटी फ्रंटफुट पर रह सकता है। आईटी इंडेक्स आज ऊपर खुल कर नीचे आया है। लेकिन डेली चार्ट पर आईटी इंडेक्स का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 1:00 PM
Market insight : बैंकों में कंसोलीडेशन की उम्मीद, फ्रंटफुट पर खेलेंगे आईटी शेयर
निफ्टी 26000 का लेवल पार करते हुए 26100 के पहले टारगेट और जाता दिख सकता है। अगले 2-3 दिनों तक निफ्टी का रुझान पॉजिटिव रहना चाहिए। रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो मिडकैप निफ्टी का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है

Market Mood : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि आज निफ्टी का डेटा और प्राइस एक्शन दोनों पॉजिटिव है। मिड कैप निफ्टी का डेटा भी पॉजिटिव दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि निफ्टी 26000 का लेवल पार करते हुए 26100 के पहले टारगेट और जाता दिख सकता है। अगले 2-3 दिनों तक निफ्टी का रुझान पॉजिटिव रहना चाहिए।

रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो मिडकैप निफ्टी का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। मिडकैप निफ्टी में अगले 2-3 सेशन में 14000-14100 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 13700 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग करने की सलाह होगी। डेटा पॉजिटिव होता दिख रहा है। इंडेक्स बेस्ड ट्रेडिंग करें। बहुत दिनों के बाद बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने के मूड में दिख रहा है।

बैंकों में कंसोलीडेशन की उम्मीद, फ्रंटफुट पर खेलेंगे आईटी शेयर

बैंक शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि बैंक थोड़ा से बैकफुट पर हैं। यहां थोड़ा कंसोलीडेशन होता दिख सकता है। लेकिन आईटी फ्रंटफुट पर रह सकता है। आईटी इंडेक्स आज ऊपर खुल कर नीचे आया है। लेकिन डेली चार्ट पर आईटी इंडेक्स का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव है। निफ्टी आईटी में हमें 39000-39200 का लेवल देखने को मिल सकता है। आईटी निफ्टी को सपोर्ट कर सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी साइडवेज ट्रेड कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें