Market Mood : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि आज निफ्टी का डेटा और प्राइस एक्शन दोनों पॉजिटिव है। मिड कैप निफ्टी का डेटा भी पॉजिटिव दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि निफ्टी 26000 का लेवल पार करते हुए 26100 के पहले टारगेट और जाता दिख सकता है। अगले 2-3 दिनों तक निफ्टी का रुझान पॉजिटिव रहना चाहिए।
