Max Healthcare share price : मैक्स हेल्थकेयर में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। फिलहाल ये शेयर एनएसई पर 23.70 रुपए यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 1072 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,075 रुपए है। कंपनी पुणे में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलेगी। इस खबर के चलते आज ये शेयर फोकस में है। पुणे के येरवडा में बनने वाले हॉस्पिटल पर 1000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस हॉस्पिटल की क्षमता 450 बेड की होगी। अगले 3 साल में यह हॉस्पिटल तैयार होने की उम्मीद है।
इस पर बात करते हुए मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने कहा, "पुणे भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरों में से एक है, जिसका आर्थिक आधार मज़बूत है और मिडिल क्लास आबादी तेज़ी से बढ़ रही है। यहां एक हाई-एंड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ज़रूरत है जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस हो,जिसके लिए मैक्स हेल्थकेयर जाना जाता है।"
उन्होंने आगे कहा कि यह अस्पताल इस क्षेत्र के मरीज़ों के लिए एडवांस्ड मेडिकल केयर की सुविधा देगा। सोई ने आगे कहा, "पुणे में हमारा आना मैक्स हेल्थकेयर के लिए एक रणनीतिक माइल स्टोन है और यह देश भर के प्रमुख हेल्थकेयर बाज़ारों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के हमारे लॉन्ग-टर्म विज़न के साथ मेल खाता है।"
GOLDMAN SACHS ने दी खरीदने की सलाह
इस खबर के बीच स्टॉक पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। GOLDMAN SACHS ने 1,325 रुपए के टारगेट के साथ स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि येरवडा प्रॉपर्टी की खरीद के साथ कंपनी ने पुणे मार्केट में एंट्री का एलान किया है। येरवडा प्रॉपर्टी का अधिग्रहण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। पहले चरण में क्लासA इक्विटी शेयर के 100 फीसदी अधिग्रहण की योजना है। येरवडा प्रॉपर्टी की जमीन पर नया हॉस्पिटल बनाने को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। 450 बेड वाला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की योजना है। ये कंपनी के लिए बड़ा पॉजिटिव हो सकता है।
मैक्स हेल्थकेयर की शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह शेयर 1 हफ्ते में 0.70 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 7.81 फीसदी की कमजोरी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 4.83 फीसदी टूटा है।वहीं, 1 साल में इसने 9 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि 3 साल में इसने 152.83 फीसदी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इसका P/E रेश्यो 87.40 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।