Get App

Delhi BS VI Vehicle Rule: दिल्ली में अचानक BS-VI नियम लागू होने से मची अफरा-तफरी, राजधानी से सटे सीमाओं पर लगा जाम

Delhi BS VI Vehicle Rule: गुरुवार की सुबह दिल्ली के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर अजीब सी अफरा-तफरी और लंबी देर देखने को मिली, जब अधिकारियों ने अचानक उन वाहनों पर रोक लगाना शुरू किया जो नए प्रदूषण मानकों (Emission Standards) पर खरे नहीं उतरते।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 12:51 PM
Delhi BS VI Vehicle Rule: दिल्ली में अचानक BS-VI नियम लागू होने से मची अफरा-तफरी, राजधानी से सटे सीमाओं पर लगा जाम
दिल्ली में अचानक BS-VI नियम लागू होने से मची अफरा-तफरी, राजधानी से सटे सीमाओं पर लगा जाम

Delhi BS VI Vehicle Rule: गुरुवार की सुबह दिल्ली के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर अजीब सी अफरा-तफरी और लंबी देर देखने को मिली, जब अधिकारियों ने अचानक उन वाहनों पर रोक लगाना शुरू किया जो नए प्रदूषण मानकों (Emission Standards) पर खरे नहीं उतरते। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू किए गए इस कदम के अनुसार, दिल्ली में पंजीकृत न होने वाले और भारत स्टेज-VI (BS-VI) मानकों का पालन न करने वाले किसी भी वाहन का राजधानी में प्रवेश प्रतिबंधित है।

TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, अचानक लागू किए गए इस फैसले से हजारों दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे सुबह के समय सीमा पार करने के नियमित रास्ते जाम और असुविधा से भर गए।

प्रवर्तन के चलते यातायात बाधित, सैकड़ों वाहनों को वापस लौटाया गया

कपासहरा से बदरपुर तक 13 प्रमुख सीमा स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस ने हस्तलिखित रजिस्टर के साथ जांच की। रिपोर्टों के अनुसार, शाम 4 बजे तक 2,768 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 460 को यू-टर्न लेने के लिए मजबूर किया गया। नजफगढ़ सीमा पर सबसे अधिक 175 वाहनों को वापस लौटाया गया, इसके बाद सरिता विहार/कालिंदी कुंज (93) और बदरपुर (33) का नंबर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें