Delhi BS VI Vehicle Rule: गुरुवार की सुबह दिल्ली के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर अजीब सी अफरा-तफरी और लंबी देर देखने को मिली, जब अधिकारियों ने अचानक उन वाहनों पर रोक लगाना शुरू किया जो नए प्रदूषण मानकों (Emission Standards) पर खरे नहीं उतरते। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य किए गए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत लागू किए गए इस कदम के अनुसार, दिल्ली में पंजीकृत न होने वाले और भारत स्टेज-VI (BS-VI) मानकों का पालन न करने वाले किसी भी वाहन का राजधानी में प्रवेश प्रतिबंधित है।
