Delhi pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, AQI पहुंचा 400 के पार, GRAP-IV लागू

Delhi pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा के कारण दम घुटने की समस्या बनी हुई है, जहां 40 प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में से 16 ने AQI स्तर को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया है। CPCB के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली का AQI स्तर 387 दर्ज किया गया।

अपडेटेड Dec 19, 2025 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
Delhi pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, AQI पहुंचा 400 के पार, GRAP-IV लागू

Delhi pollution: नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में जहरीली हवा के कारण दम घुटने की समस्या बनी हुई है, जहां 40 प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में से 16 ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्तर को "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार, 19 दिसंबर को सुबह 7:05 बजे तक दिल्ली का AQI स्तर 387 दर्ज किया गया। वहीं, बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी सख्त कदम लागू कर दिए हैं।

आंकड़ों से पता चला कि दिल्ली में सक्रिय 40 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 16 केंद्रों में AQI का स्तर 401 से 500 के बीच दर्ज किया गया।

आनंद विहार, सिरिफोर्ट और विवेक विहार तीनों स्टेशनों पर AQI 442 रिकॉर्ड किया गया। जबकि डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज और NSIT द्वारका स्टेशनों पर AQI 423 रही।


आनंद विहार, सिरीफोर्ट और विवेक विहार - इन तीनों निगरानी केंद्रों में AQI का स्तर 442 दर्ज किया गया, जबकि डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज और NSIT द्वारका केंद्रों में AQI का स्तर 423 रहा।

द्वारका सेक्टर-8 में प्रदूषण का स्तर 429 AQI दर्ज किया गया। आईटीओ और मुंडका दोनों निगरानी केंद्रों में AQI का स्तर 409 रहा।

जहांगीरपुरी और रोहिणी दोनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 दर्ज किया गया।

आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक 447 दर्ज किया गया।

नेहरू नगर (425), ओखला फेज 2 (422), पटपड़गंज (415), पंजाबी बाग (418) और वजीरपुर (406) अन्य निगरानी केंद्र थे जहां वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में दर्ज की गई।

दिल्ली के निकटवर्ती शहर जो NCR क्षेत्र में आते हैं, जैसे हरियाणा के बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, गुरुग्राम और मानेसर, साथ ही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक "अत्यंत खराब" और "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया।

नोएडा में सुबह 7:05 बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक 422 दर्ज किया गया, जिसमें से चार निगरानी केंद्रों में से तीन - सेक्टर-1 (469), सेक्टर-116 (424) और सेक्टर-125 (428) - में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर 62 स्टेशन का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 था।

गुरुग्राम में AQI 321 दर्ज किया गया, जिसमें से तीन स्टेशनों में से दो - NISE ग्वाल पहाड़ी (393) और सेक्टर 51 (326) - में वायु गुणवत्ता "अत्यंत खराब" श्रेणी में दर्ज की गई।

गाजियाबाद में AQI 317 दर्ज किया गया, जिसमें इंदिरापुरम (332) और संजय नगर (337) स्टेशनों में वायु प्रदूषण "अत्यंत खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया।

इस बीच, लगातार घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। उड़ानें CAT III के तहत संचालित की जा रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई उड़ानों में देरी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Pollution Debate: मैच कैंसिल और इंटरनेशनल एडवाइजरी जारी... फिर भी संसद में प्रदूषण पर नहीं हो पाई बहस, कौन है जिम्मेदार?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।